चित्र व आलेख- विकास वैभव
Shiv Temple, Basariya (Mauranipur, Jhansi, u.p.) झाँसी खजुराहो मार्ग (ने.हा.-75) पर मऊरानीपुर से 15 किमी. की दूरी पर बसरिया गाँव में स्थित है यह शिव मन्दिर। गोंडवाना शैली का यह शिवालय लगभग 800 वर्ष पुराना है। चौदह खम्भों पर आधारित मण्डप शिखर विशिष्ठ प्रकार के अलंकरणों से सुसज्जित है। यह मन्दिर पीढ़ा (फाॅसङा) शिखर युक्त स्थापत्य कला उन्नत उदाहरण है। मन्दिर के सम्मुख घट-पल्लव, स्तम्भ युक्त अर्ध मण्डप तथा मण्डप का संयुक्त रूप से निर्माण हुआ है। मन्दिर के निर्माण में स्थानीय ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग हुआ है। मन्दिर के पास ही एक कोल्हू मिला है, जिसको गन्ने का रस या तेल पिराने के काम में लिया जाता होगा।
निकट के दर्शनीय स्थल- चम्पतराय महल (कचनेव), शिव मन्दिर (गैराहा) आदि