चित्र व आलेख- विकास वैभव
Shri Digambar Jain Temple, Ranipur (Jhansi, u.p.)- श्री दिगम्बर जैन बङा मन्दिर झाँसी खजुराहो मार्ग पर झाँसी से 60 किमी. दूर वस्त्र नगरी के रूप में प्रसिद्ध रानीपुर कस्बे में स्थित है। यह मन्दिर मूलनायक अष्टम् तीर्थंकर चन्द्रप्रभु स्वामी को समर्पित है। श्रीचन्द्रप्रभु स्वामी की धवल संगमरमर की 6 फुट ऊँची पद्मासन प्रतिमा मुख्य गर्भगृह में सुशोभित है। मन्दिर में 12 गर्भगृह हैं और जिनमें 175 प्रतिमाएं विराजित हैं, जो अष्टधातु एव॔ धवल संगमरमर से निर्मित हैं।

मन्दिर में लगभग 50 फुट ऊँचे 7 शिखर हैं, जिनका वास्तु शिल्प और सौंदर्य सहर्ष ही सबको अपनी ओर आकर्षित करता है। मन्दिर के अन्दर स्थित शिलालेख से ज्ञात होता है कि इस मन्दिर का निर्माण लगभग 300 वर्ष पूर्व तत्कालीन जैन समाज द्वारा करवाया गया था। यह अद्वितीय अनुपम जैन मन्दिर अपनी भव्यता, प्राचीनता एवं मनोहारी छटा के लिए पूरे बुन्देलखण्ड में प्रसिद्ध है। इस मन्दिर में सन् 2013 में भव्य पंचकल्याणक का आयोजन किया गया था, जिस में देशभर से श्रृद्धालु पधारे थे। मन्दिर की पश्चिमी दीवार से संलग्न श्री महावीर जैन इण्टर कालेज संचालित है, जिसकी देखरेख मन्दिर द्वारा नियुक्त समिति करती है।
निकट के दर्शनीय स्थल- शिव मन्दिर (गैराहा), चम्पतराय का महल (कचनेव), बरुआसागर दुर्ग, जरायमठ (बरुआसागर) आदि।
Views: 251
Very important information