चित्र व आलेख- विकास वैभव
St. Judes Church, Jhansi (U.P.) – नगर के सिविल लाईन्स क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक चौक के निकट स्थित है यह चर्च। ईसा मसीह द्वारा धर्म प्रचार के लिए नियुक्त बारह शिष्यों में से एक सन्त ज्यूड को समर्पित यह चर्च एशिया का सबसे बङा श्राईन है।

झाँसी धर्म क्षेत्र के प्रथम अध्यक्ष फ्रांसिस जेवियर फेनेक द्वारा सेन्ट ज्यूड की पवित्र याद में सन् 1929 ई. में इस चर्च का निर्माण हुआ था। यह स्थल भव्य गुम्बदों के साथ अपनी छटा विखेरता है। इस तीर्थ की यह विशेषता है कि यहाँ सेन्ट ज्यूड के तीन रैप्लिक भी प्रतिष्ठापित हैं। प्रतिवर्ष 19 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में भाग लेने हेतु भारी संख्या में देश विदेश से श्रृद्धालु यहाँ आते हैं।
निकट के दर्शनीय स्थल- झाँसी रेलवे-स्टेशन, डी.आर.एम. आफिस व स्टार फोर्ट आदि।

Views: 351