चित्र व आलेख- विकास वैभव
D.R.M. Office, Jhansi (U.P.)- झाँसी रेलवे-स्टेशन से 1889 ई. में यातायात प्रारम्भ हुआ था। झाँसी रेलवे डिवीजन, भारतीय रेलवे के उत्तर-मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत तीन रेलवे डिवीजनों में से एक है। इस रेलवे डिवीजन का गठन 5 नवम्बर, 1951 ई. में हुआ था और इस का मुख्यालय झाँसी में स्थित है।

झाँसी पहले मुम्बई में मुख्यालय वाले मध्य रेलवे जोन का एक हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब यह उत्तर-मध्य रेलवे जोन के अन्तर्गत आता है, जिस का मुख्यालय प्रयागराज में है। झाँसी रेलवे-स्टेशन के सामने ही स्थित है उत्तर-मध्य रेलवे डिवीजन का मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय।

यह भवन पुरातात्विक महत्व के कारण हमारी धरोहर है। डी.आर.एम. आफिस की इस मौजूदा बिल्डिंग में वर्ष 1906 में रेलवे अस्पताल खोला गया था, जबकि डी.आर.एम. पीछे भवन में बैठते थे। आजादी के बाद अस्पताल यहाँ से अपने नवीन भवन में शिफ्ट हो गया।
निकट के दर्शनीय स्थल- झाँसी रेलवे-स्टेशन, सेन्ट ज्यूड्स चर्च आदि।