चित्र व आलेख- विकास वैभव
Pathamani Temple, Tharraun (Bamaur, Jhansi, u.p.) यह चन्देल कालीन रेखा शिखर युक्त एक भव्य मन्दिर है, जो बामौर ब्लाक में गरौठा से ककरबई-देवरी मार्ग पर लगभग 25 किमी की दूरी पर धसान नदी के किनारे ग्राम ठर्रों में स्थित है। ग्राम के दक्षिण दिशा में धसान नदी के बीहङ में स्थानीय नाले के दाहिने तट पर ग्रेनाइट के पठार पर स्थित है यह शिव मन्दिर। मन्दिर का निर्माण स्थानीय ग्रेनाइट पत्थर से हुआ है। यह शिव मन्दिर खजुराहो की भाँति पंचरथ शैली में बना हुआ है। यह मन्दिर चन्देल स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहरण है। इसकी मूर्ति चोरों ने गायब कर दी है।
निकट के दर्शनीय स्थल- राम जानकी मन्दिर (सिंगार), वाराही देवी (कैरोखर) तथा जामा मस्जिद (एरच)