चित्र व आलेख- विकास वैभव
Balabehat Fort (Lalitpur)- ललितपुर (ने॰हा॰-26) से 45 किमी॰ की दूरी पर पाली के निकट स्थित है कस्बा बालाबेहट। अनौनियां नामक नदी के किनारे पर निर्मित यह एक जलीय दुर्ग है। किन्तु पठारी भूमि में वनों से घिरे इस दुर्ग को वन दुर्ग की श्रेणी में भी रखा जा सकता है।

मराठा सेनापति गंगाधर द्वारा लगभग 18 वीं शताब्दी में पुराने गौड़ किले को पुनर्निमित कराया गया। परकोटे के ऊपर पंक्तिबद्ध कंगूरे किले की शोभा को बढाते है। दुर्ग में आवागमन के लिये पूर्व एवं पश्चिम की ओर दो द्वार है।

किले के अन्दर रानी महल, हाथी दरबाजा एवं कलात्मक बावली प्रायः सुरक्षित है। ग्राम में 19वीं सदी में निर्मित दिगम्बर जैन मन्दिर, 18वीं सदी का हटवारा मन्दिर व प्राचीन अमोनिया शिव मन्दिर स्थित हैं।
निकट के दर्शनीय स्थल- छोटी व बड़ी कचहरी (मदनपुर), राॅक-कट नृसिंह (दुधई), बड़ी सुरई (दुधई)।
