Home स्थापत्य- मध्य प्रदेश श्री रामराजा मन्दिर, ओरछा (म.प्र.)

श्री रामराजा मन्दिर, ओरछा (म.प्र.)

657
2

चित्र व आलेख- विकास वैभव

Shri Ramraja Temple, Orchha (M.P.)- ओरछा झाॅंसी से 16 किमी॰ की दूरी पर म० प्र० की सीमा में स्थित एक सुन्दर, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है। झाॅंसी-मानिकपुर रेलवे लाईन पर स्थित ओरछा रोड स्टेशन से ओरछा मात्र 6 किमी॰ की दूरी पर स्थित है।
ओरछा नरेश भारती चन्द ने इस महल को 1532 ई॰ में पूर्ण करवाया। मधुकर शाह (1556-1592) कृष्ण भक्त थे तथा उनकी पत्नी गणेशकुंवर राम की अनन्य भक्त थीं। श्री रामराजा भगवान को रानी गणेश कुॅंवर सन् 1574 में  अयोध्या जी से ओरछा लाई तो उस समय तक चतुर्भुज मन्दिर पूरा नहीं बना था। इसलिये भगवान राम को इस नौ चैकिया महल में विराजमान कराया गया। 
कालान्तर में यही  नौ चैकिया महल श्री रामराजा मन्दिर के नाम से विख्यात हुआ। उसी समय से पूरे उत्तर भारत के श्रद्धालु दर्शनार्थ यहाॅं आते रहते हैं। इस पर मुस्लिम स्थापत्य की छाप दिखती है तथा यह चन्देरी के कुशक महल जैसा ही है।
निकट के दर्शनीय स्थल- सावन भादों स्तम्भ, हरदौल की बैठक, चतुर्भुज मन्दिर, लक्ष्मी मन्दिर आदि।

2 COMMENTS

  1. जीवंत चित्रण।
    बधाई।
    राम औतार सिंह खंगार नीम मैन लखनऊ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here