स्कैच व आलेख- विकास वैभव
Ancient Tomb, Bar (Lalitpur)- कस्बा बार ललितपुर (ने॰हा॰-26) से लगभग 33 किमी॰ की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक, प्राकृतिक सम्पदाओं का दर्शनीय स्थल है। कस्बे के बीच में तालाब के किनारे बड़ी बड़ी शिलाओं को लगाकर बनाये गये घाट के किनारे लगभग 17 वीं- 18 वीं सदी में निर्मित मकबरा बना हुआ है। तालाब के समीप पहाड़ी पर 18वीं सदी में निर्मित प्राचीन नवग्रह मन्दिर स्थित है। यहाॅं हजारों की तादात में पहाड़ी पर लगाये गये चन्दन के वृक्षों के कारण यह स्थान हमेशा ही सर्वप्रिय रहा है। इस क्षेत्र में नीलगाय, हिरन, चीतल व बन्दरों के झुण्ड देखे जा सकते हैं।
निकट के दर्शनीय स्थल- तालबेहट का किला, बानपुर का किला, बांसा बिल्डिंग (ललितपुर)।



























































दर्शनीय स्थान
Great very aesthetic approch of yours