चित्र व आलेख- विकास वैभव
Kuraiya Veer Temple, Kuchadaun (Lalitpur, U.P.)- ललितपुर में देवगढ़ से 03 किमी॰ की दूरी पर वन्य क्षेत्र के कुचदों ग्राम में स्थित है कुरैया वीर मन्दिर। प्रतिहार कालीन मन्दिरों में कुरैया वीर इस क्षेत्र का सबसे प्राचीन मन्दिर प्रतीत होता है। इस के गर्भगृह में कोई मूर्ति स्थापित नहीं है और बाहरी दीवारों में केवल पीछे की ओर एक मयूरासीन कार्तिकेय की मूर्ति लगी हुई है। मन्दिर पूर्वाभिमुखी है। इस में गर्भगृह के आगे छोटा मुखमण्डप है। ऊर्ध्वछन्द में चक्रदार वातयान और आसपास सादे स्तम्भ बने है।
निकट के दर्शनीय स्थल- दशावतार मन्दिर (देवगढ़), लक्ष्मी नारायण मन्दिर (चाॅंदपुर-जहाजपुर)।
अति सुंदर कलाकृति