Home स्थापत्य- ललितपुर छोटी-बड़ी कचहरी, मदनपुर (ललितपुर)

छोटी-बड़ी कचहरी, मदनपुर (ललितपुर)

766
1

चित्र व आलेख- विकास वैभव

Chhoti-Badi Kachahari, Madanpur (Lalitpur, U.P.)- यह ललितपुर (ने॰हा॰-26) से 78 किमी॰ दूर मदनपुर विन्ध्यांचल पर्वत श्रृंखला का एक सकरा दर्रा सा प्रतीत होता है। मदनपुर गाॅव का नाम चंदेल शासक मदन वर्मा के नाम से पड़ा है। मदनपुर में झील के समीप स्थित छोटी व बड़ी कचहरी चन्देलकालीन स्मारक है। छोटी कचहरी (विष्णु मन्दिर) की भीतरी छत में बने हुये भित्ति चित्रण इस बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सबसे प्राचीन हैं। इन चित्रों में आकृतियों की शारिरिक संरचना उस समय की चन्देल कालीन मूर्तियों से मिलती जुलती है। अनुमानतः यह चित्रण मदन वर्मा (1130-65 ई॰) के समय में कभी हुआ होगा।
निकट के दर्शनीय स्थल- राॅक-कट नृसिंह (दुधई), बड़ी सुरई (दुधई), बालाबेहट का किला, धामौनी का किला।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here