Home अतुल्य भारत महाकालेश्वर मन्दिर, उज्जैन (म.प्र.)

महाकालेश्वर मन्दिर, उज्जैन (म.प्र.)

464
1

स्कैच व आलेख- विकास वैभव

Mahakaleshwar Temple, Ujjain (M.P.)- महाकालेश्वर मन्दिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। यह मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित भगवान महाकालेश्वर का प्रमुख मन्दिर है। स्वयंभू, भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यन्त पुण्यदायी महत्ता है। 1235 ई० में इल्तुतमिश के द्वारा इस प्राचीन मन्दिर का विध्वंस किये जाने के बाद से यहाॅं जो भी शासक रहे, उन्होने इस मन्दिर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया, इसलिये मन्दिर अपने वर्तमान स्वरूप को प्राप्त कर सका है।
महाकालेश्वर की मूर्ति दक्षिणमुखी होने के कारण दक्षिणामुर्ती मानी जाती है। यह एक अनूठी विशेषता है, जो तांत्रिक परम्परा द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग में से केवल महाकालेश्वर में पाई जाती है। महाकालेश्वर मन्दिर के ऊपर गर्भगृह में ओंकारेश्वर शिव की मूर्ति प्रतिष्ठित है। गर्भगृह के पश्चिम में उत्तर और पूर्व में गणेश, पार्वती और कार्तिकेय के चित्र स्थापित हैं, दक्षिण में नन्दी की प्रतिमा है। तीसरी मंजिल पर नागचन्दे्रश्वर की मूर्ति केवल नागपंचमी के दिन दर्शन के लिये खुलती है। महाशिवरात्री के दिन मन्दिर के पास विशाल मेला लगता है और रात में पूजा होती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here