आलेख- अनुकृति सिंह
Vasudev Singh, Social Worker, Lalitpur (m.p.) बुंदेलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री समाजसेवी वासुदेव सिंह ने मड़ावरा जैसे पिछड़े जंगली इलाके में सबसे गरीब, हासिये में जी रहे, विकास से वंचित आदिवासी वनवासी समुदाय एवं अन्य पिछड़े वर्गो के सर्वांगीर्ण विकास के लिए प्रामाणिक कार्य किए है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए अनेक रचनात्मक गतिविधियों को सफलता पूर्वक संचालित किया है। उन्होंने प्राचीन तालाबों के पुनर्जीवन, खेत तालाब बनाने, बण्डई नदी एवं ओड़ी नदी के पुनर्जीवन के लिए प्रशासन के साथ सराहनीय योगदान दिया है।
समाजसेवी वासुदेव सिंह का जन्म 12 अप्रैल 1964 को ग्राम पचनेही जिला बांदा उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री रामकृपाल सिंह तथा माता का नाम श्रीमती सरवन देवी है। इन्होंने समाज शास्त्र से एम. ए. किया है। विगत 32 वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। आप समाजसेवी संस्था बुंदेलखण्ड सेवा संस्थान ललितपुर उत्तर प्रदेश के संस्थापक सचिव है।
समाज के सबसे अन्तिम पायदान पर खड़े विकास से वंचित समुदाय के लिए कार्य करके उनके बुनियादी मानवाधिकारों को दिलाना, मानवीय जीवन जीने के लिए सहज अवसर प्रदान करना। शंकरगढ़ के सपेरा समुदाय मानिकपुर, चित्रकूट, सतना, मझगवां कोल मवासी वनवासी, दमोह, सागर, ललितपुर जिले मे सहरिया गोंड आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उनको सम्मान स्वाभिमान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने व उनकी शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कार्य करना उनकी पैरवी शासन प्रशासन तक करना प्रमुख उपलब्धियां बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के द्वारा प्राप्त हुई है।
ललितपुर में बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा कबूतरा बस्ती मऊमाफी गांव में स्कूल चला कर बच्चो को शिक्षा देने का कार्य किया गया। जिला प्रशासन से पैरवी कर के सरकारी स्कूल खुलवाकर शिक्षा का स्थाई प्रबंध किया गया। बच्चे अब शराब बना कर बेचने के गलत धन्धें से बच गए है उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इसे अनेकों प्रयास सहरिया आदिवासी गोंड बस्तियों में किए जा रहे है। वर्ष 2003 से 2010 तक 553 सहरीय आदिवासी परिवारों को 1357 एकड़ कीमत 6 करोड़ 58 लाख की जमीन दिलाने में प्रमुख सफलता मिली। गरीब परिवार अब खेती बाड़ी करके मजदूर से मालिक बनकर अपनी सम्मान के साथ जिंदगी जी रहे है।
वर्तमान में बासुदेव सिंह के बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा शिव नाडर फाउन्डेशन के सहयोग से ललितपुर के आकांक्षी ब्लाक मङावरा में प्रोङ साक्षरता कार्यक्रम को संचालित कर रही है, जिस के अन्तर्गत 15000 निरक्षर महिला पुरुषों को साक्षर किया जा रहा है। अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सहयोग से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 2500 परिवारों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, जल-जीवन मिशन का सही क्रियान्वयन, पंचायतों का सशक्तिकरण एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुँचाते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है।
बासुदेव सिंह की बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा नोबल पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी जी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के सहयोग से झाँसी जिले के बबीना, बङागाॅव एवं चिरगाॅव ब्लाॅक के 200 गाॅंवों में बच्चों के संरक्षण एवं अधिकारों के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बाल-विवाह मुक्त झाँसी अभियान, बाल-श्रम बाल यौन शोषण, बाल तस्करी जैसे मुद्दों की रोकथाम के लिए जन-जागरुकता की गतिविधियों का आयोजन कर रही है।
सम्मान
1. जन जन जोड़ी अभियान, जल बिरादरी, बीजापुर, कर्नाटक द्वारा जलनायक सम्मान (2017)
2. जल पुरुष श्री राजेन्द्र सिंह अलवर, राजस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षक सम्मान (2019)
3.माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, उ. प्र. शासन, माननीय श्री मनोहर पंत, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री, उ. प्र. शासन, माननीय श्री रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक, ललितपुर, माननीय श्री मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, ललितपुर द्वारा ओडी नदी के पुनर्जीवन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र (2019)
4. माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, उ. प्र. शासन द्वारा भूजल पंचायत, ओरन (बांदा) में भागीरथ सम्मान (2022)
उपलब्धियां
1.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, ललितपुर
2.सदस्य गंगा संरक्षण समिति, ललितपुर
3.सदस्य जिला पर्यावरणीय समिति, ललितपुर
4.सदस्य जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद, ललितपुर
5.सदस्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, ललितपुर
6.सदस्य अनुश्रवण समिति वृद्धा आश्रम, ललितपुर
7.पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त
वर्तमान पता – बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान, ग्राम पोस्ट मड़ावरा, जिला ललितपुर, उत्तर प्रदेश, 284404
E 6, सरला बिहार कॉलोनी, नेहरूनगर, ललितपुर, 284403
